ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होंगे विप्र बंधु

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। राजधानी भोपाल में कल होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ को लेकर स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है। महाकुंभ में ब्राह्मणों की उपस्थिति के लिए व्यक्तिगत संपर्क कर आमंत्रण दिए जा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ब्राह्मण महाकुंभ हुंकार रैली में शामिल होने के लिए हरदा जिले से लगभग 50 चार पहिया वाहनों का काफिला जाएगा। हुंकार रैली जिला प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी विप्र बंधु 4 जून को जंबूरी मैदान भोपाल में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होने के लिए सुबह 6 बजे परशुराम चौक पर उपस्थित होंगे। यहां से रैली के रूप में सभी प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि जो विप्र अपने वाहनों से भोपाल प्रस्थान कर रहे है, वे मुख्य कार्यकारिणी या जिला प्रभारी से संपर्क करें। सर्वब्राह्मण समाज संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश पाराशर ने सभी विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण महाकुंभ में शामिल होने की अपील की है।

Views Today: 6

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!