मध्य प्रदेश

सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र को गहरी खाई बताया, कमलनाथ-दिग्विजय के बीच कपड़ा फाड़ बयान पर कसा तंज

 केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत किया, मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि अलग अलग पोलिंग के कार्यकर्ताओं के साथ हमारी महत्वपूर्ण कैंपेनिंग शुरू हो रही है इसलिए अब लगातार दौरे होंगे, सिंधिया ने कमलनाथ – दिग्विजय सिंह के बीच कपड़ा फाड़ वाले बयानों पर तंज कसा और कांग्रेस के वचन पत्र को गहरी खाई बताया।

ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस में जो हो रहा है जनता देख रही है, उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच कल हुए कपड़ा फाड़ बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनका काम है, मुझे मालूम है लेकिन मेरी सोच कांग्रेसियों जैसी नहीं है, जो हर चीज को पकड़ पकड़ कर फाड़े,  मेरी सोच है अपने काम में ध्यान देना, उनको अपना काम देखना है हमको अपना काम देखना है, मेरी सोच सदैव सकारात्मक रही है, मेरी सोच सदैव जनता के विकास और प्रगति और संगठन को मजबूती प्रदान करने की रही है।

सिंधिया ने कहा कि लोगों का विकास करना यही मेरी कोशिश, यही मेरा लक्ष्य

सिंधिया ने कहा कि उनके इर्द-गिर्द सदैव कांग्रेस पार्टी के नकारात्मक तत्व रहे हैं, लेकिन जो समय इस समय पृथ्वी पर हमें दिया गया है, उस समय का उपयोग करके लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरना, मेरे पूर्वजों की तरह मेरी आजी अम्मा की तरह, पूज्य पिताजी की तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्ह और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हमें लोगों की सेवा, लोगों का विकास करना यही मेरी कोशिश यही मेरा लक्ष्य रहा है।

कमलनाथ-दिग्विजय के कपड़ा फाड़ बयान पर कसा तंज 

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच कपड़ा फाड़ वाली बात पर सिंधिया ने कहा कि मैं कोई टीका टिप्पणी की तरह नहीं कह रहा हूँ लेकिन समझिये कि दो लोगों के बीच में, दिग्गज नेताओं के बीच में ही इस स्थिति पर चर्चा हो रही है तो अगर मुझे प्रदेश की जनता पर विश्वास है ,यह होने नहीं देगी, लेकिन अगर उनके हाथ में शासन आयेगा तो जनता का क्या हाल होगा, उन दोनों के बीच में यह हाल है तो फिर जनता का क्या हाल होने वाला है?

सिंधिया ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया गहरी खाई 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कांग्रेस के वचन पत्र को गहरी खाई बताया, उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच वचनों की इतनी गहरी खाई है कांग्रेस की और इन दोनों की, कि वचन की लिस्ट बड़ी लंबी होती है पर पूरी एक भी नहीं होती,  मेनोफेस्टो बनाना  उसमें अनेक तरह के मिश्रण करना, अनेक तरह के लुभावने मुद्दों को डालना यह बहुत आसान है, लेकिन 15 महीना में जो इन्होंने प्रदेश को पूरी तरह चौपट कर दिया था मैं मानता हूं कि प्रदेश की जनता इन दोनों को कभी माफ नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी को माफ नहीं करेगी।

विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही ये बात 

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से सिंधिया के चुनाव लड़ने की समर्थकों की मांग पर कहा मैं बीजेपी का सामान्य कार्यकर्ता  हूं, सामान्य कार्यकर्ता हूं, ये भारतीय जनता पार्टी की फौज है, जो भारतीय जनता पार्टी का संगठन तय करता है, हर कार्यकर्ता को आधार पर कार्य करना है, हम सभी को संगठन के बताए रास्ते पर चलकर काम करना है। पिछले तीन चार महीनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी नेता उसी रास्ते पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker