सनी गुरुदत्ता…
मध्य प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हरदा फायरक्रैकर फैक्ट्री अवैध फैक्ट्री के बारे में पता था तो पहले से क्यों नहीं बताया। इस पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
हरदा हादसे पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लिया है। सीएम ने तत्काल मंत्री को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। प्रदेश के मुखिया ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। वहीं मंत्री इंदर सिंह ने कहा कि अवैध फैक्ट्री के बारे में पता था तो कांग्रेस ने पहले से क्यों नहीं बताया। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
हरदा पटाखा फैक्ट्री में 11 लोगों की मौतः अस्पताल पहुंचे मंत्री उदय प्रताप, घायलों का जाना हालचाल, दिए ये निर्देश
धमाके से थर्राया हरदा
आपको बता दें कि मंगलवार हरदा के बैरागढ़ के मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक कई धमाके हुए। एक के बाद एक हुए ब्लास्ट से पूरा शहर हिल गया। माना जा रहा है आग पटाखों के लिए रखे बारूद में लगी, जिससे ये धमाके हुए हैं। भीषण विस्फोट से इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 70 से अधिक घायल बताए जा
रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुआवजे का ऐलान, जांच कमेटी गठित
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। सीएम ने कहा कि ‘हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के निःशुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Views Today: 2
Total Views: 18