कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आगामी 21 जनवरी को जिले के ग्राम बड़वानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का आगमन होगा। इस कार्यक्रम से पूर्व गुरूवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी के स्टाल लगाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सिकल सेल एनिमिया के मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये अलग से स्टाल लगाने के लिए भी कहा। उन्होने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड तथा पेयजल व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया तथा कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!