आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास का नजारा है। जहां यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाया जा रहा है। जबकि हाल ही में हेल्मेट की अनिवार्यता को बल दिया गया, वहीं उसका पालन सुनिश्चित करने की दिशा में अभियान जारी है। बावजूद, ग्रामीण क्षेत्र से यहां आने वाले लोग हेल्मेट के अलावा अन्य नियमों का उलंघ्घन करते हुए नजर आएंगे। जिसमें एक गाड़ी पर दो से अधिक सवारी बैठाना शामिल है। इसके अलावा ऐसे चालक गाड़ी के दस्तावेज को लेकर भी लापरवाह साबित होते हैं। ये सब इन दिनों यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान में सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार सुरक्षित यातायात की दृष्टि से यातायात पुलिस अभियान के माध्यम से लोगों को हेल्मेट के प्रति जागरूक करने में जुटी है। साथ ही अन्य दिशा निर्देश अनुरूप वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है। परंतु इन सबके बावजूद जमीनी स्तर पर कोई सुधार नही दिख रहा है। शहर की सड़कों पर अब भी बेलगाम वाहन भर्राटे भरते दिख जाएंगे। इतना ही नही, एक गाड़ी पर चार से पांच सवारी बैठाने में संकोच नही करते हैं। यह दृश्य देखकर लोगों का ये कहना लाजमी है, कि यह बात गलत है।
Views Today: 4
Total Views: 46