दो बाइक की भिंड़त, मासूम की मौत, ५ घायल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, बैतूल। नेशनल हाइवे-69 पर बसे गांव मगरडोह में दो बाइकों की टक्कर में एक छह वर्षीय बालिका की मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालिका का रविवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र मर्सकोले 32 वर्ष अपने तीन बच्चे जिसमें रिया मर्सकोले 6 वर्ष, शिवा मर्सकोले 8 वर्ष और बीर मर्सकोले 12 वर्ष निवासी ग्राम मगरडोह थाना शाहपुर को बाइक से घूमाने के लिए घर से निकला था। तभी मगरडोह के पास स्थित पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तीन युवक और तीन बच्चों को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई हंै। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि रिया मर्सकोले 6 वर्ष को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। 6 वर्षीय बालिका के शव का रविवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!