यह बात गलत है….

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के एलबीएस कॉलेज रोड का दृश्य है। जहां सड़क के बीचों बीच गहरी दरारें हो गई हैं। जिसके चलते दोपहिया वाहन के चालकों को खासी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसकी मुख्य वजह यह कि रात के समय चालकों को यह दरारे दिखाई नही देती हैं। जिसके कारण गाड़ी का पहिया दरार में फंस जाता है। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इन दरारों का अब तक स्थायी समाधन नही हुआ है। जबकि पूर्व में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दरारों की मरम्मत कर उन्हें दुरूस्त किया था। किंतु कुछ समय बाद ये दरारे फिर उभर आई है, जो इनदिनों इलाके के रहवासियों के साथ साथ राहगिरों की चिंता बनी हुईहै। यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को वाहन देने में परहेज करते हैं। अगर देते भी हैं तो दरारों से बचकर गुजरने की सलाह देना नही भूलते हैं। उधर इन गहरी दरारों को देखकर लोग चुटकी लेना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!