छिपकर कर थे जंगल की कटाई, वन विभाग ने दबिश देकर पकड़ा

देवास। वन क्षेत्र मे अवैध कटाई करने वाले लोगों को वन विभाग ने दबिश देकर पकड़ा। वन परिक्षेत्र पुंजापुरा बीट की सब रेंज किशनगढ़ के अंबापानी के कक्ष क्रमांक 722,724,725,एवं 726 में तीन माह से अवैध कटाई हो रही है। छिप-छिपकर आरोपित कटाई कर रहे थे। गिरोह द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था।

वन विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त दल बनाया। दबिश देकर आरोपितों को पकड़ा। ग्राम रामपुरा के व्यक्तियों द्वारा ऊंची पहाड़ी के ऊपर समतल क्षेत्र में सागवन के पेड़ों की कटाई कर जमीन निकालने का प्रयास किया जा रहा था। आरोपित 3 माह से वन विभाग को चकमा दे रहे थे।

वन परिक्षेत्र अधिकारी नाहरसिंह भूरिया ने थाना प्रभारी बीडी बीरा से बात कर कार्रवाई की योजना बनाई। दबिश के दौरान 10 आरोपित के खिलाफ जंगल में कटाई एवं आग लगाते हुए पाए गए।

आरोपित रामेश्वर पुत्र गुमानसिह, शंकर पुत्र रेमसिंह, सरदारसिंह पुत्र बोंदर, दिनेश पुत्र रेमसिंह, मदन पुत्र फिरंग्या, प्रताप पुत्र गुलसिंह, तुलसीराम पुत्र हरेसिंह, अनिल पुत्र मदन रेमसिंह, बल्लू मिश्रलाल बोंदर सभी आरोपित को वनविभाग के दल ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर पुंजापुरा कार्यालय लाया गया।

वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करके बागली न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। कार्यवाही में नाहरसिंह भूरिया, उदयनगर परिक्षेत्र बिसनसिंह मौर्य एवं पुलिस थाना उदयनगर के थाना प्रभारी बीडी बीरा ने कार्रवाई की।

Views Today: 4

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!