अनोखा तीर, करताना। क्षेत्र में रबी सीजन की चना फसल की बोवनी लगभग हो चुकी है, किसानों द्वारा खेतों में बोई गई चना की फसल अंकुरित भी हो चुकी है। फसल को कीट इल्लियों के प्रकोप से बचाने के लिए किसान सतत फसल की निगरानी कर रहे हैं। किसान लालू पटेल ने बताया कि चना फसल पर अभी वर्तमान में कोई भी बीमारी कीट और इल्लियों का प्रकोप देखने को नहीं मिला है। वर्तमान में मौसम गेहूं ओर चना दोनों फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। वर्तमान में चना की फसल अच्छी लगी हुई है।
Views Today: 4
Total Views: 204