मतगणना के लिए पुलिस अधिकारियों की दी ट्रेनिंग  

 

अनोखा तीर, हरदा। आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों को मतगणना से पूर्व प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डीएस रघुवंशी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल के आसपास पर्याप्त बैरिकेटिंग की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए प्राधिकार पत्र या जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश पत्र के आधार पर ही मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!