पिता की स्मृति में दान दी १ लाख रुपए की राशि

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। करीबी ग्राम मन्याखेड़ी में शनिवार को अपने पिता की स्मृति में पुत्र ने मंदिर शिखर निर्माण के लिए 1 लाख 101 रुपए की राशि माली समाज के वरिष्ठजनों को दी है। यह राशि अमरदास सांखला की स्मृति में उनके सुपुत्र रामदास सांखला एवं योगेश शिवम सुपोत्र के द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर मनियाखेड़ी में शिखर निर्माण के लिए प्रदान की गई। इस दौरान क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज के नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी, रामचंद्र कछवाह, नन्हेलाल भाटी सहित सामाजिक लोग मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

error: Content is protected !!