बाईक सहित नदी में गिरे तीन युवक, दो की मौत और एक घायल

schol-ad-1
बैतूल- जिले के आमला थाना क्षेत्र के तोरणवाड़ा मार्ग कुड़मुड़ नदी में बाईक सवार तीन युवक गिर गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तोरणवाड़ा मार्ग की कुड़मुड़ नदी में दो युवकों के शव पड़े मिले। इसकी सूचना डायल-100 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को नदी के बाहर निकाला। मृतक की पहचान बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलार निवासी तुलसीराम पिता कालूराम यादव और सेलटिया थाना नयेगांव निवासी मोहित पिता रमेश यदुवंशी के रूप में की गई। एक युवक सेलटिया थाना नयेगांव निवासी रवि पिता रमेश यदुवंशी घायल है।
पुलिस के मुताबिक घायल युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे तीनों एक बाईक से जा रहे थे। कुड़मुड़ नदी पर सामने से एक बोलेरो वाहन आया। उसे बचाने केे चक्कर में तीनों युवक बाईक सहित नदी में गिर गए। हादसे में तुलसीराम और मोहित की मौत हो गई। रवि बाईक से कूद गया, जिसे चोटे लगी है। रात में होश आने के बाद युवक उपचार के लिए सीधा अस्पताल पहुंचा। घटना के संबंध में आज सुबह पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों मृतकों का आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Views Today: 2

Total Views: 62

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!