कलेक्टर ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों, सेक्टर पुलिस अधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने निर्वाचन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, वनमंडलाधिकारी अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा, रिटर्निंग अधिकारी हरदा आशीष खरे व रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण स्थल का भी जायजा लिया। उन्होने हरदा व टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मतदान दल के कर्मचारियों को सामग्री प्राप्त करने के लिए लाइन में न लगना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने हरदा व टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि प्रत्येक मतदान दल को उसकी निर्धारित सीट पर ही पूरी मतदान सामग्री दी जाए। साथ ही मतदान दलों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था भी व्यवस्थित ढंग से की जाए ताकि मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के दिन वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मॉक पोल से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखें और कोई भी समस्या होने पर उसका त्वरित निराकरण कराएं और उसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होने बताया कि सेक्टर ऑफिसर के साथ मास्टर ट्रेनर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी रहेंगे तथा खराब होने पर इवीएम तुरन्त सुधारने के लिए भारत इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर भी रहेंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में कहा कि मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे। कहीं भी कोई समस्या आने पर सेक्टर अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचकर समस्या का त्वरित निराकरण करें ताकि मतदान निर्बाध सम्पन्न हो सके।

वाहन पार्किंग व्यवस्था का भी लिया जायजा

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष पाटिल व रिटर्निंग अधिकारियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के पिछले हिस्से में बनाए गए वाहन पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया और वहां की गई व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने पार्किंग स्थल के समतलीकरण कराने व वाहन चालकों के लिए पार्किंग स्थल पर पेयजल, अस्थायी शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं करने के निर्देश भी दिए।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

error: Content is protected !!