भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिये हैं। लगभग 2500 से अधिक अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए शेष बचे हैं। यह अनंतिम जानकारी है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।