आदर्श आचरण संहिता के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन विभिन्न तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में जिले के अधिकारी कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता संबंधी विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से गुरूवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में सभी विभागों अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्थैतिक निगरानी दल, निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी दल, के साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित उड़न दस्ता में संलग्न अधिकारी कर्मचारी और एमसीएमसी टीम में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया भी मौजूद थे। अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाएगी। सभी अधिकारी कर्मचारी इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। मास्टर ट्रेनर डीएस रघुवंशी ने अधिकारी कर्मचारियों को बताया कि आचरण संहिता लागू होने के बाद क्या करें और क्या न करें।

Views Today: 8

Total Views: 78

Leave a Reply

error: Content is protected !!