जिला अस्पताल में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण  

 

अनोखा तीर, हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र डीईआईसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस भवन की कुल लागत 1 करोड़ 23 लाख 39 हजार है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ की है, जिससे गरीब परिवारों के सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध होती है। इस योजना से गरीबों को काफी राहत मिली है। उन्होने कहा कि इससे पहले गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए गरीब परिवारों को ऊँची ब्याज दर पर राशि उधार लेकर इलाज कराना पड़ता था।

Views Today: 2

Total Views: 48

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!