आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह के वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत फॉरेस्ट कालोनी का दृश्य है। जहां वन अधिकारी एवं कर्मचारियों के क्वार्टर याने निवास स्थान बताये जाते हैं। जहां पाइप लाइन की चॉबी से लीकेज होने वाला पानी अब मुसीबत में तब्दील होने लगा है। क्वार्टर के मुख्यद्वार पर पानी का ढोह भरा हुआ है। जिससे होकर गुजरना मजबूरी है। वहीं छोटे बच्चों का पानी व कीचड़ से पार पाना उनके दिनचर्या में शरीक हो गया है। इस संबंध में स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उक्त चॉबी स्थल के ठीक सामने एक ओर चॉबी लगी है। वहां भी इसी तरह पानी बहता है, जो कि आसपास के रहवासियों के लिये किसी परेशानी से कम नही है। उन्होंनें कहा कि इन सब कमियों को दूर करने की जरूरत है, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। बता दें कि शहर में इस तरह की छोटी-मोटी समस्या आम बात है। परंतु यह भी सच है कि छोटी-मोटी समस्या गर बड़ा रूप लेने लगे तो लोगों का मुखर होना लाजमी है। ऐसे में नागरिकों की अपेक्षाओं के मुताबिक इस तरह की समस्याओं पर त्वरित समाधान की मंशा से कार्रवाई हो। वह भी इसलिये क्योंकि, कोई भी समस्या ज्यादा समय तक पेंडिग रहने की दशा में लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 28