तीन दिवसीय गणेशोत्सव में मंगलमूर्ति की आराधना

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बावीसा ब्राह्मण समाज ने समाज के मांगलिक भवन में तीन दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन रखा है। इसी क्रम में समाजिक जनों ने प्रताप कॉलोनी स्थित मांगलिक भवन में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। समाज के अध्यक्ष नवीन पांडे ने बताया कि मंगलवार को चल समारोह में प्रथमपूज्य, विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की विधि विधान से स्थापना की है। इस मौके पर अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित थे। श्री पांडे ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन यानि बुधवार को समाज का महिला मंडल भजन कीर्तन करेगा। वहीं गुरुवार को युवा कार्यकारिणी शाम 4 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करेगा। वहीं इसी दिन श्री गणेश प्रतिमा का विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक जनों धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Views Today: 4

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!