अनोखा तीर, हरदा। जिला चिकित्सालय हरदा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बुधवार को रैली व हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि धूम्रपान व तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसे घातक रोग होते हैं इसलिए तम्बाकू से वास्ता न रखें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि तम्बाकू सेवन के कारण फेंफडों की गंभीर बीमारी, मधुमेह, स्ट्रोक, टीबी, अंधापन, नपुंसकता और कैंसर जैसे घातक रोग हो सकते है। विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई और रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में जिला स्वास्थ्य समिति नवांकुर समिति, जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी संस्थान के प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 48