अनोखा तीर, हरदा। छतरपुर जिले में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम स्थित बालाजी सरकार की महिमा से भक्तों में बालाजी महाराज की भक्ति का संचार हुआ है। यही कारण है कि दूर-दूर से भक्तों का जत्था व परिवार सहित लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में हरदा से भक्तों का दल बागेश्वर धाम पहुंचा। जहां मंगलवार को बालाजी सरकार की विशेष आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ अर्जित किए। साथ ही धार्मिक स्थल पर जारी प्रवचन सुने। धार्मिक यात्रा में शामिल आयुष धनगर ने बताया कि भक्तों का दल हर महीने दर्शन के लिए पहुंचता है। इस बार दल में गौरव यादव, परमानंद धनगर, मनीष, लोकेश, विशाल राठौर, अभय गोस्वामी, पवन यादव, रोहित ठाकुर और अमित शामिल रहे। सभी ने बालाजी सरकार के दर्शन कर विशेष प्रार्थना की।
Views Today: 2
Total Views: 108