अनोखा तीर, हरदा। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय नार्मदीय धर्मशाला खेड़ीपुरा में वार्ड चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें नगरीय क्षेत्र के तीन वार्डों के लोगों की सुनवाई की गई। जानकारी के अनुसार इस चौपाल में वार्ड क्र. 5, 6, 7 की समस्याओं व शिकायतों त्वरित निराकरण किया गया। इस वार्ड चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कमल पटेल, कलेक्टर ऋषि गर्ग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया और विभिन्न विभागों के अधिकारी, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को उसकी पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड चौपाल में तीनों वार्डां से कुल 133 आवेदन एवं शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 90 शिकायतों का निराकरण वार्ड चौपाल में ही कर दिया गया। वहीं शेष शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण हेतु निर्देश दिए गए। यहां आई शिकायतों और आवेदन में जाति प्रमाणपत्र, पेंशन योजना, ईकेवाईसी, समग्र आईडी, लाईट, सफाई एवं पानी की समस्या आदि का निराकरण किया गया। कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा इस वार्ड चौपाल में हितग्राहियों को स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि में हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।
कलेक्टर ने किया पंजीयन
इस वार्ड चौपाल को सफल बनाने हेतु जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने मौके पर आगे आकर लाड़ली बहना योजना अंतर्गत बहनों का पंजीयन भी किया। इससे महिलाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।
बनाए आयुष्मान कार्ड
वार्ड चौपाल में 48 लोगों की आभा आईडी एवं 10 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार वार्ड चौपाल का आयोजन नार्मदीय धर्मशाला परिसर खेडीपुरा में आयोजित किया गया। वार्ड चौपाल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 48 हितग्राहियो की आभा आईडी एवं 10 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। चौपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि यदि कोई व्यक्ति जो पूर्व से ही किसी बिमारी से ग्रसित है, उसकी आभा आईडी बनाकर उसकी बीमारी एवं उपचार से संबंधित जानकारी एवं दस्तावेज इस आईडी में अपलोड किए जाएंगे। इससे वह व्यक्ति किसी भी स्वास्थ्य संस्था में उपचार हेतु जाता है, तो उसको साथ में फाईल या दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह अपना आधार नम्बर या आभा आईडी क्र. स्वास्थ्य संस्था में बताकर अपने उपचार व बीमारी की फाईल खुलवा सकता है। उन्होने आम नागरिकों से अपील है कि आभा आईडी बनवाने जाते समय वे अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।
Views Today: 4
Total Views: 34