-नगर पालिका ने दीवार लेखन कर सार्वजनिक किए नाम
अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दी गई राशि का उपयोग मकान निर्माण के लिए न करने वाले हितग्राहियों के खिलाफ नगर पालिका हरदा ने सख्त रुख अपनाया है। योजना की राशि प्राप्त करने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने पर नगर पालिका द्वारा हितग्राहियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चेतावनी के बावजूद कार्य शुरू न होने पर अब दीवार लेखन के माध्यम से उनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं। नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने जानकारी दी कि ऐसे हितग्राहियों को कई बार सूचित किया गया कि वे या तो निर्माण कार्य प्रारंभ करें या ली गई राशि नगर पालिका को वापस लौटाएं। इसके बावजूद जिन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की, उनके वर्तमान निवास की दीवार पर 1 लाख रुपए की राशि बकाया होने की सूचना के साथ उनका नाम लिखा गया है। दीवार लेखन की कार्रवाई जिन हितग्राहियों पर की गई, उनमें वार्ड क्र.23 के मोहन सिंह पिता भूरे सिंह चौहान, शिवदयाल पिता ओमप्रकाश लोहार एवं अजय पिता रघुनाथ यादव एवं वार्ड 24 निवासी सुदामा प्रसाद पिता दामोदर सिहोरिया शामिल हैं। सीएमओ के अनुसार, यदि इन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित समयसीमा में राशि वापस नहीं की जाती है, तो नगर पालिका द्वारा नियमानुसार संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में तहसील कार्यालय के माध्यम से आरआरसी नोटिस भी जारी किए गए हैं और न्यायालय से भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। नगर पालिका के रिकॉर्ड के अनुसार, कुल 177 हितग्राहियों से राशि की वसूली की जानी है। इनमें 80 पुराने हितग्राही ऐसे हैं जिनसे सीधे राशि वसूलनी है, जबकि उनमें से 69 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। बाकी 97 हितग्राहियों को विकल्प दिया गया है कि वे या तो राशि लौटाएं या शीघ्र मकान का निर्माण शुरू करें। नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि का दुरुपयोग करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग न हो।
Views Today: 20
Total Views: 20