खंडवा और डायवर्सन रोड़ व सनावद की मदिरा दुकान की निविदा आमंत्रित

schol-ad-1

 

खरगोन 20 मार्च 2023। नवीनीकरण लॉटरी के पश्चात निष्पादन से शेष रही 3 एकल समूहों व मदिरा दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही की अवधि अब 20 मार्च से 22 मार्च तक निविदा आंमत्रित करने के लिए बढ़ाई है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में 19 एकल समूह का आरक्षित मूल्य 2497452633 में से कुल 16 एकल समूह जिनका वार्षिक मूल्य 1794397466 रूपये का नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किया जा चुका है। इनमें से शेष रही 3 एकल समूहों में खंडवा रोड़ खरगोन, डायवर्सन रोड़ खरगोन तथा सनावद सहित कुल 13 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए ई-टेण्डर के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई है।

 

……………………………………

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!