जिले के बाहर भूसे का विक्रय न करें, जिले में ही विक्रय करें

schol-ad-1

हरदा- कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले के किसानों से अपील की है कि पशुधन कल्याण एवं पशुधन हिताय के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिले के बाहर भूसे का विक्रय नहीं करें। पशुधन की चिंता करते हुए जिले में ही भूसे का विक्रय करें। उन्होने कहा कि इस वर्ष गेहूँ का रकबा, सामान्य रकबे की तुलना में 30 प्रतिशत कम हुआ है, जो कि सरसों एवं चने में प्रत्यावर्तित हुआ है। जिले में 2 लाख 43 हजार पशुधन है। पशुधन के वर्ष भर के आहार के लिये भूसा संग्रहित करना अनिवार्य है, वहीं जिले में 13 गौशालायें संचालित है, जिनमें 3 हजार पशुधन उपलब्ध है। गौशाला के पशुधन के लिये आहार की व्यवस्था करना भी हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है।

Views Today: 2

Total Views: 236

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!