*पुर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल* *भी* *पहुंचे*
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर ग्राम ऐनखेडा में 30 जनवरी को 5 दिवसीय गायत्री प्रज्ञा पुराण का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है और भंडारे का भी आयोजन किया गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे थे जिन्होंने अपने वक्तव्य देकर बताया है की गायत्री मंत्र अनुष्ठान करने मात्र से प्रत्येक घर और मनुष्य में सुख समृद्धि लेकर लाता है दरिद्रता को दूर करने और मानव जीवन पूरे विश्व में गायत्री मंत्र श्रेष्ठ मंत्र है सनातन धर्म को आज एक सूत्र में बांधने के लिए लगातार गायत्री परिवार हरिद्वार शांतिकुंज के माध्यम से कार्य किया जाता है जो सराहनीय है 26 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रज्ञा पुराण में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल हुई है ग्राम के स्वयंसेवक के रूप में प्रमुख रूप से श्रीमती द्वारका चमेली अडलक एवं श्री देवराव अडलक प्रमुख रूप से शामिल हुई है समाजसेवी निलेश के द्वारा जानकारी देकर बताया है कि समापन अवसर पर गायत्री मंत्र उच्चार के साथ हवन कुंड में आहुति दी गई और जिले और ग्राम की सुख-समृद्धि की कामना की है कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा गायकी मनोज जगताप गोवर्धन राने विनय जितपूरे काशीनाथ अडलक विशेष रूप से मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 26