*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेरनगर सीएचसी केन्द्र में भरासाई का आलम लगातार चल रहा है गांव देहगुड के जितेन्द्र पटैया को कुत्ता काटने के बाद 30 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन उपचार कराने पहुंचे थे रजिस्ट्रेशन क्रमांक 2640 होने के बावजूद उनको यहां पर पदस्थ डॉक्टरों के द्वारा उपचार न देकर उन्हें बाहर से दवाई खरीदने की बात कही और कुत्ते के बचाव के टीके को भी बाहर से मंगा कर लगाना पड़ा उक्त पीड़ित व्यक्ति के द्वारा जानकारी देकर बताया है की पदस्थ कर्मचारियों ने उपचार की पर्ची काउंटर से लेकर डाक्टर को बताया उनको कुत्ते ने हाथ पर काट लिया लेकिन पर्ची में उपचार के लिखा और दवाई बैंडेज पट्टी नहीं बांधी। सीएचसी केन्द्र प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लापरवाही का आरोप गलत बीएमो का स्पष्टीकरण।
संबंधित मरीज़ को उपचार दिया है अगर लापरवाही का आरोप लगाया है तो झूठे आरोप है सीएचसी केन्द्र में कुत्ता काटे इंजेक्शन लगाया होगा बैंडेज पट्टी बांधना आवश्यक नहीं होता है । अजय मोहरे बीएमो सीएचसी केन्द्र आठनेर।
Views Today: 2
Total Views: 40