जावरा मांडवी जोड पर शनिवार को आम आदमी पार्टीके जिला अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुजरमाल ठानी धनोरी हल्का क्षेत्र के सभी किसानों ने सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े करते हुए चक्का जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विजय प्रकाश महोरे एवं अन्य प्रशासन के अधिकारी यहां पर पहुंच चुके हैं।
ताजा घटनाक्रम की जानकारी देकर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर द्वारा बताया कि पूर्व में भी इसकी सूचना संबंधित तहसील कार्यालय आठनेर में दो दिवस पूर्व दी गई थी। चक्का जाम की सूचना देने के बावजूद भी जल संसाधन विभाग की ओर से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं कराया गया था। इससे आक्रोशित सभी किसान आज सड़क मार्ग पर चक्काजाम करने पहुंचे थे।प्रशासन को सूचना देने के बाद भी उनके द्वारा सड़क जाम कर दी। सुबह लगभग 10 बजे से सड़क मार्ग जाम कर दिया है। इधर सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के किसान नहर से पानी देने के बाद ही चक्काजाम खत्म करने की बात प्रशासन के अधिकारियों से कर रहे । किसानों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर लापरवाही पूर्वक उन्हें सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया है इसीलिए उन्हें चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रशासन के अधिकारी अभी हालत पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
Views Today: 2
Total Views: 96