टावर बेड़ी के तीन क्षतिग्रस्त स्कुलो का जल्द होगा नवीनीकरण

schol-ad-1

विकास पवार

बडवाह – कस्बा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टावर बेड़ी के तीन क्षतिग्रस्त स्कुलो का अब जल्द ही नवीनीकरण होना है । इन स्कुलो की मरम्मत के साथ ही विद्यार्थियों के लिए टेबल-कुर्सी, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओ से परिपूर्ण किया जाएगा । हालाकि यह सभी कार्य शासन द्वारा नही, बल्कि बडवाह के समाजसेवी एवं हाल मुकाम इंदौर निवासी विशाल पाठक के विशेष सहयोग से होगा । उन्होंने बडवाह क्षेत्र की तीन शासकीय स्कुल की दशा बदलने का संकल्प स्वयं अपने हाथ में लिया है।

ई.जी.एस शाला से हुई नवीनीकरण की शुरूआत —–

इस कार्य का शुभारंभ बुधवार को ई.जी.एस शाला टावर बेडी से किया गया ।इसके पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यकम की शुरुआत की । वही भूमि पूजन भी किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे रहे । अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने की । विधायक श्री बिरला ने भी समाजसेवी विशाल पाठक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कार्य को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा की,और कहा कि माँ नर्मदा की असीम कृपा से समाजसेवी अशोक पाठक जी को भी ऐसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई कि वह अब इंदौर में बड़े उद्योगपति है । उन्होंने अपने पिताजी के बताए हुए बडवाह नगर को नही भुला और यही की तीन स्कुलो की सूरत बदलने का सोच लिया है । तीनो स्कुलो में लाखो रूपये का निर्माण कार्य करवाकर स्कुल को सुविधाओ से परिपूर्ण किया जाएगा । महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धनलक्ष्मी शर्मा, नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला चौधरी, पार्षद रजनी भंडारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे । इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतिया देकर उपस्थित जनों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बीईओ डीएस पिपलोदे, बीआरसी सुरेश खेडेकर, प्रधान पाठक धन्नालाल पटोदे मोजूद थे ।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!