आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने जिले की ज्वलंत स्वास्थ्य व्यवस्था
पर निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कराया :-
1.जिले के समस्त शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के नॉर्मल प्रसव के अलावा सिजेरियन प्रसव की उचित व्यवस्था उक्त विकाश खंड क्षेत्रों में ही बनाये जाने।
2.समस्त विकाश खंड क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उचित रूप से चिकित्सक,स्टॉफ,दवाइयों,समस्त चिकित्सा संबंधी
उपकरणों की व्यवस्था बनाए जाने।
3.जिला अस्पताल में समस्त मरीजों के परिजनों के लिए पार्किंग कर मुक्त कराए जाने।
4.जिलें भर में अवेध झोलछाफ दवाखाना,अवेध लेब संचालित करने वालों पर उचित कार्यवाही किए जाने।
5.बैतूल जिला अस्पताल में जरूरत मंद मरीजों को निशुल्क सीटी स्कैन की व्यवस्था दिलाए जाने।
6.जिलें में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला चिकित्सालय में शववाहन,एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था बनाए जाने।
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल के उपस्तिथि साथियों द्वारा जिलें के स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े इन अति ज्वलंत जनहित के विषयों से अवगत कराते हुए इनकी जमीनी स्तर पर कार्य कराए जाने की मांग रखी।
मुकेश सोनी आठ नेर
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष अजय सोनी,बैतूल विधानसभा अध्यक्ष ललित कुमार देशमुख,मीडिया प्रभारी मुकेश गायकवाड़,यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा,बैतूल विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी रोहित पाल,
चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम यादव,चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,वरिष्ठ नेता विनोद जगताप,मनोहर पचोरिया,संतोष देशमुख,उत्सुक आर्य,सुधीर चौकीकर,राकेश सिंह जी एवम् अन्य साथी कार्यकर्ता शामिल रहें।
Views Today: 2
Total Views: 60