राजस्थान के जहाज आठनेर में सैकड़ों भेड़िया पहुंची क्षेत्र में

schol-ad-1

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

राजस्थान के जहाज कहलाने वालेऊटो एवं भेड़ियोआठनेर क्षेत्र में इन दिनों चारे पानी के इंतजाम से घूम रहे हैं इस संबंध में कई किसानों ने बताया कि हम इन घरों को हमारे खेतों में फसल नहीं होने के कारण बैठा लेते हैं जिससे इन भेड़ियों से हमें खाद प्राप्त होता है एवं बचे समय में हमारे खेतों में जो चारा पड़ा हुआ है वह खाते हैं एवं इनके मालिक भी अपना डेरा यही खेतों में रखते हैं यह राजस्थानी लोक प्रतिवर्ष भेड़ियो एवं ऊठो को लेकर हमेशा इन क्षेत्रों में आते हैं बताया जाता है कि लगातार इन उठो एवं भैडीयो से किसान लोगों को भी खाद का इंतजाम एवं खेतों में बैठाने से फायदा होता है बताया जाता है कि इन भैडियो एवं उनके खेतों में बैठने से खेत में फसलों की पैदावार अधिक होती है इस हेतु भी कई किसान इन्हें अपने अपने खेतों में बैठाने का आमंत्रण देते हैं इस संबंध में ऊंट वालों से चर्चा पर उन्होंने बताया कि हम राजस्थान से चले हैं और जून के महा तक हम इसी इलाकों में रहेंगे और भेड़ों को ऊटो को रखवाएंगे और जैसे ही बरसात लगती है वैसे हम हमारे देश की ओर वापस हो जाएंगे कई लोगों ने बताया कि सिर्फ हमें इन ऊटोको देखने का ही नजारा देखते ही बनता है इन ऊटो पर इनका बनाने खाने से लगाकर हर चीज का सामान इन पर रखा रहता है और सैकड़ों लोग इन ऊटो को देखने के लिए आमजनउस क्षेत्र में पहुंचते हैं जहां इनका डेरा होता है

Views Today: 4

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!