*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर नगर के पुलिस ग्राउंड में आज से टेनिस बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष विनयजितपुरेके हंसते संपन्न हुआ जिसमें उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता को प्रारंभ करवाया एवं सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आयोजक लकी क्रिकेट टीम के अलावा अन्य कई क्रिकेट प्रेमियों के आमंत्रित अतिथि मौजूद थे जिसमें प्रमुख रुप से प्रदीप झोड सुनील राठौर डॉक्टर ज्ञान रावमाथनकर जानी पठान पंडित द्वारिका दास कॉलेज के संचालक आनंद राठौर बंटीअडलक भूपेंद्र आहिर राहत अली इरफान पठान मनीष गुरंग राजा आजाद रवि अडलक जितेंद्र ठाकुर कैलाश आजाद राजेश गावडे फारुख काजी गोलू रूपेंद्र झर बड़े तरुण मानकर विधायक प्रतिनिधि मौजूद थे प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच प्रथम पूस ली और आठनेर के बीच खेला गया ज्ञात रहे कि प्रतियोगिता स्वर्गीय अशोक आजाद एवं स्वर्गीय नीरज ठाकुर की स्मृति में कराई जा रही है इसका प्रथम पुरस्कार 55 555 एवं द्वितीय पुरस्कार 2 5555 रखा गया है जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है
Views Today: 4
Total Views: 30