*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड के अंतर्गत जनपद पंचायत आठनेर में दिनांक 11 जनवरी 2023 को आदिवासी मंगल भवन कार्यालय में खंड की सभी 44 पंचायतों की समीक्षा बैठक रखी गई है जिसमें मनरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य बिंदुओं की समीक्षा की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत आठनेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को सभी 44 पंचायतों की समीक्षा बैठक एवं विकास कार्यों की स्थिति के संबंध में सभी सरपंच सचिव एवं अधीनस्थ कर्मचारी अधिकारी उपयंत्री गन एवं समस्त स्टाफ को उपस्थित रहने का 10:30 का समय दिया गया है श्री राजोरिया ने बताया कि उक्त समीक्षा बैठक प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगी एवं देर रात तक चलेगी प्रत्येक पंचायत का विकास कार्यों के प्रति रुझान एवं प्रगति के क्या प्रयास पंचायत द्वारा किए जा रहे हैं यह सभी जानकारी इस बैठक में ली जाएगी श्री राजोरिया ने बताया कि सभी अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों सरपंच सचिवों को पत्र के माध्यम से सूचना दे दी गई है वह सभी समय का ध्यान रखते हुए 11 जनवरी दिन बुधवार प्रातः 10:30 बजे मंगल भवन कार्यालय में उपस्थित रहे एवं सारे डाक्यूमेंट्स सभी सचिव साथ लाएं ऐसे दिशा निर्देश दिए गए हैं
Views Today: 2
Total Views: 44