जिले में प्रखर वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता से लोकप्रिय है लीलाधर नागले

schol-ad-1

 

*महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने समर्पित सेवाभावी कार्य से बनी पहचान*

—————————————

आठनेर/बैतूल :- तहसील आठनेर से दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गुनखेड़ हैं । ग्राम गुनखेड़ का नाम जिले में कई आयामों के लिए चर्चित है ।इसी ग्राम गुनखेड़ में जन्मे लीलाधर नागले को उनके सामाजिक कार्यो से बैतूल जिले के साथ हरदा,भोपाल,इंदौर, जबलपुर, नागपुर तक लोकप्रियता मिल रही है और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध नाम उभरा है।

महापुरुषों की विचारधारा को जन -जन तक पहुचाने में एक ओजस्वी, प्रखर वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता लीलाधर नागले के कार्यों की सराहना की जाती हैं ।

जनपद पंचायत आठनेर के अंतर्गत आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन का दायित्व इन्हें दिया जाता है विदित हो कि मध्यप्रदेश बनाओ यात्रा 2010 में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लीलाधर नागले के द्वारा सफल संचालन किया गया था ,साथ ही जिला स्तरीय स्वच्छता मिशन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गरिमामयी उपस्थित में जावरा में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन विगत कुछ दिन पूर्व किया व।

जिले में विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में एक सफल मंच संचालक के रूप में भी नई पहचान लीलाधर नागले कोमिली है ।

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इनके द्वारा राष्ट्र भक्ति का संदेश देने के लिए कारगिल विजय दिवस, शहीद दिवस का जो आयोजन पहले ब्लाक स्तर पर आठनेर में होते थे अब जिला मुख्यालय पर बैतूल में निरन्तरता के साथ सम्पन्न करा रहे है और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में गतिशीलता दे रहे है।शैक्षणिक संस्थानों में इनके द्वारा महापुरषों की वैचारिक क्रांति जन्म जयंती, पुण्यतिथि, विशेष दिवस पर आयोजित कर महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान बतलाया जा रहा है जिससे विधार्थियों में मानव सेवा की भावना का संचार किया जा रहा है।

देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले की गौरवशाली गाथा सम्पूर्ण बैतूल जिले में संगठनात्मक रूप से प्रमुखता से गाँव -गाँव,नगर नगर, शहर-शहर तक पहुचाने का काम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है, इसी अनुक्रम में देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न सम्मान दिये जाने की मांग का पूरे देश में समर्थन सावित्री फुले पर आधारित इनकी मुहिम को मिल रहा है।

अनोखा तीर की टीम के द्वारा हम भारत रत्न सम्मान सावित्री फुले को दिये जाने का समर्थन कर उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं।

Views Today: 4

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!