आठनेर/मुलताई/बैतूल:- एक ओर कोहरे की मार से जनजीवन प्रभावित है। तो दूसरी ओर अन्नदाता , किसान खासकर जो सब्जियों की खेती करते हैं वे इन दिनों बहुत अधिक आर्थिक परेशानी में है ।
एक- दो माह पहले जहां पत्तागोभी के रेट आसमान को छू रहे थे अब पत्तागोभी के खरीददारी भी नहीं हो पा रही है जिससे किसानों ने अपनी फसलों पर रोटावेटर तक चला दिये हैं।
धाबला के विनायक पाटील ने कहा कि पत्तागोभी में जो लागत लगाई थी वह भी नहीं निकल रही हैं,औने -पौने दाम मिलने के कारण से किसानों के अपनी इस फसल में पालतू जानवर जैसे भेड़, बकरियों, ऊँट ,गाय भैस पत्तागोभी को खाते हुये भी दिखाई दे रहे है ।
Views Today: 4
Total Views: 54