प्रशांत खंडागले के निवास पर संपन्न हुआ पुआडे का कार्यक्रम भगवान शंकर के भजनों की हुई प्रस्तुति

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी*

नगर के श्री राम वार्ड निवासी जाने-माने कृषक शक्ति बुक हाउस के संचालक प्रशांत खंडागले के निज निवास पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर त्रिशूल शक्ति एवं भगवान शंकर की कथा के पुआडे का आयोजन किया गया था इस संबंध में श्री खंडागले ने बताया कि नगर के शिव शक्ति मंडल द्वारा त्रिशूल शक्ति पर मेरे निज निवास पर रात 8:00 बजे से देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा जिसमें सर्वप्रथम भगवान शंकर के इस त्रिशूल का मेरे निज निवास पर मेरे परिजनों द्वारा अभिषेक कर पूजा अर्चना एवं भोजन प्रसादी के बाद सभी मंडलियों द्वारा विभिन्न भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी जिसमें श्रोता इस कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध हो गए यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसमें श्रोता गन हर-हर महादेव के जयघोष करते रहे

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!