विकास पवार
बड़वाह – नशा मुक्ति अभियान के तहत निमाड़ क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान कलेक्टर के आदेश अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला खरगोन के निर्देशन में वृत- बड़वाह में संयुक्त रूप से आबकारी दल द्वारा कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में बुधवार को बड़वाह वृत के ग्राम रावत पलासिया, मठ पलासिया लहोद्र्या फालया, कोदवार, पातलीमाल सिरलाय में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं अड्डों पर दबिश देकर की गई ।जिसमे बड़वाह के वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत 12 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।इस कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 210 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 25 पाव देशी मदिरा जप्त कर लगभग 11 हजार किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया ।जप्त मदिरा का बाज़ार मूल्य लगभग 5 लाख 80 हजार रुपये है।उक्त कार्यवाही में वृत बड़वाह,महेश्वर, भिकंगाव,कसरावद एवं खरगोन के सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक अपने दल के साथ शामिल रहे।