जुआं पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक एएसआई सहित दो पुलिस के जवान घायल

 

9 नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
नसरुल्लागंज। ऑपरेशन प्रहार के तहत मंगलवार देर रात को जुंए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करने गई पुलिस पर जुआरियों के द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर हमला बोल दिया गया। इस घटना में एक एएसआई सहित दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज नगर के सिविल अस्पताल में चल रहा हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। वही पांच नामजद आरोपी एवं 7-8 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद सीहोर एवं गोपालपुर का पुलिस बल नसरुल्लागंज थाने में तैनात किया गया हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी। इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि मंगलवार रात्रि 11 बजे के लगभग हंड्रेड डायल पर इवेंट आया कि रेस्ट हाऊस रोड स्थित सर्वहरा कॉलोनी में जुंआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त की और एएसआई मुकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे युवकों की चारों तरफ से घेराबंदी की। पुलिस को देख कर वहां पर मौजूद युवकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद महिलाओं के द्वारा भी युवकों का साथ दिया गया और उन्होंने भी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों की पिटाई की।


इस घटना में एएसआई मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षकधर्मेंद्र , आरक्षक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पर हुए हमले के बाद थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावारोओ को अपनी गिरफ्त में लिया।पुलिस ने इस मामले में संजय कांचले , रामनारायण कांचले, वीरेंद्र, विजेंद्र, नम्रता, शिवानी, संध्या, संतोष, शिवम्, और अन्य 7 से 8 के खिलाफ धारा 147’148’149’353,332,294,506 के तहत मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने संजय कांचले , रामनारायण कांचले, वीरेंद्र, विजेंद्र को अपनी गिरफ्त में लिया हैं।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!