नगर के जागरूक युवाओं ने जन सुनवाई ने दिया ज्ञापन
बड़वाह – इंदौर इच्छापुर हाईवे की बिगड़ती दुर्देशा के सुधार को लेकर सांसद और विधायक केवल आश्वासन देते दिखाई दे रहे है। जबकि हाईवे से गुजरने वाला हर व्यक्ति प्रदेश सरकार को कोसते नजर आ रहा है। लेकिन क्षेत्र के जिम्मेदार हमेशा आम जनता को आश्वासन देकर संतुष्ट करते दिखाई दे रहे है। इस समस्या को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे जनपद पंचायत में होने वाली जन सुनवाई में नगर के जागरूक युवाओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम बी एस कलेश को दिया। जिसमे युवाओं ने बताया की हमारे नगर से गुजरने वाला इंदौर इच्छापुर हाईवे खुद अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। जबकि इस हाईवे पर आवागमन करने वाले सैकड़ों परिवार सदस्यो की जान जा चुकी है। जिनका दर्द समझने वाला कोई नजर नही आ रहा। वही इंदौर से बड़वाह मार्ग तक होने वाले सैकड़ों की तादात में गड्डे वाहन चालकों की जान के दुश्मन बन चुके है। जिसके चलते इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर आए दिन छोटे बड़े वाहन हादसे होने के साथ ही दो पहिया वाहनों चालकों के लिए मुसीबत बन रहे है। ऐसी स्थिति में इस मार्ग पर जाम लगना भी अब आम बात हो चुकी है। वही यात्रियों के सफर की समय सीमा बढ़ चुकी है। युवाओं ने ज्ञापन के माध्यम से काटकुट फाटे से नर्मदा स्थित पुल तक के सड़क मार्ग का पुनः नवीन डामरीकरण करने की मांग की है। जबकि जनता के हित में होने वाले इस अत्यंत आवश्यक कार्य के नही होने की दशा में युवाओं ने आगामी दिनों में शहर में चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है। जिसकी स्मपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। जबकि युवाओ ने कहा कि पूर्व में भी इस हाईवे मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर टेंडर स्वीकृत हुआ था। तभी किसी जिम्मेदार ने इस और संज्ञान नही लिया। जिसके बाद आज भी आम जनता इस हाईवे की समस्या से त्रस्त दिखाई दे रही है ।
सांसद पाटिल ने जल्द काम शुरू होने का दिया आश्वासन
हालाकि इंदौर इच्छापुर हाईवे की समस्या के निराकरण के लिए रविवार को बड़वाह आने के दौरान खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवम विधायक सचिन बिरला ने भी मिडिया से चर्चा कर जल्द ही हाईवे के गड्डे भरने एवं बड़वाह स्थित काटकूट फाटे से नर्मदा पुल तक के सड़क मार्ग के डामरीकरण और सड़क किनारे पटरियों को दुरस्त करने का आश्वासन दिया है। अब देखना वाली बात यह होगी की क्या युवाओं के ज्ञापन और सांसद द्वारा दिए आश्वासन पर हाईवे का जल्द काम शुरू होगा या फिर आगामी दिनों में इंदौर इच्छापुर हाइवे की समस्या के निराकरण के लिए युवाओं को चक्का जाम करने की जरूरत पड़ेगी। इस दौरान राज वर्मा, भाल चंद्र तिवारी, सुशांत चौहान, अरविंद पगारे, राहुल पिंगेलकर सहित अन्य युवाओं और वरिष्ठजन उपस्थित थे।