The Fault Was Improving By Climbing The Pole In The Current Line, Mpeb Helper Died Due To Electrocution – Chhindwara: चालू लाइन में पोल पर चढ़कर सुधार रहा था फॉल्ट, करंट लगने से एमपीईबी हेल्पर की मौत

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। देर तक शव खंभे पर लटका रहा। मामले में एमपीईबी की लापरवाही सामने आई है। चालू लाइन में ही कर्मचारी को पोल पर चढ़ा दिया। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है, साथ ही जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम गुटेरा का है। गुरुवार दोपहर दो बजे गांव में लाइन में कुछ फाल्ट हो गया है। जिसे सुधारने के लिए एमपीईबी में आउटसोर्स के रूप में कार्य करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी 32 वर्षीय संतोष ताराम पोल पर चढ़ा था। उसने ग्ल्बस पहने थे। लेकिन उसे करंट लग गया और वो वहीं लाइन से चिपक गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। 

नीचे खड़े लोगों ने देखा तो शोर मचाया और कंपनी के अन्य लोगों को सूचना दी। काफी देर तक शव वहीं लटका रहा। बाद में टीम पहुंची और लाइन बंद कर उसे नीते उतारा।  हादसे के बाद म़ृतक के परिजनों ने इस मामले की उचित जांच की बात कही है। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्मचारी को ऊपर चढ़ाने से पहले लाइन क्यों बंद नहीं की। साथ ही सुरक्षा के उचित संसाधन क्यों उपलब्ध नहीं कराए गए। 

 

विस्तार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। देर तक शव खंभे पर लटका रहा। मामले में एमपीईबी की लापरवाही सामने आई है। चालू लाइन में ही कर्मचारी को पोल पर चढ़ा दिया। परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है, साथ ही जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम गुटेरा का है। गुरुवार दोपहर दो बजे गांव में लाइन में कुछ फाल्ट हो गया है। जिसे सुधारने के लिए एमपीईबी में आउटसोर्स के रूप में कार्य करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी 32 वर्षीय संतोष ताराम पोल पर चढ़ा था। उसने ग्ल्बस पहने थे। लेकिन उसे करंट लग गया और वो वहीं लाइन से चिपक गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। 

नीचे खड़े लोगों ने देखा तो शोर मचाया और कंपनी के अन्य लोगों को सूचना दी। काफी देर तक शव वहीं लटका रहा। बाद में टीम पहुंची और लाइन बंद कर उसे नीते उतारा।  हादसे के बाद म़ृतक के परिजनों ने इस मामले की उचित जांच की बात कही है। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्मचारी को ऊपर चढ़ाने से पहले लाइन क्यों बंद नहीं की। साथ ही सुरक्षा के उचित संसाधन क्यों उपलब्ध नहीं कराए गए। 

 

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!