Two Friends Of Pandhurna, Who Went For A Picnic, Died Due To Drowning, Went To Salbardi In Maharashtra – Chhindwara: पिकनिक मनाने गए पांढुर्णा के दो दोस्तों की डूबने से मौत, महाराष्ट्र के सालबर्डी गए थे घूमने

ख़बर सुनें

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से महाराष्ट्र के सालबर्डी शिव मंदिर घूमने गए 12 दोस्तों में से दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा युवकों की खोजबीन की जा रही है लेकिन फिलहाल दोनों में से किसी भी युवक का शव नहीं मिला है। 

बताया जा रहा है कि गणेश धोंडया चव्वारें और दुर्योधन लक्ष्मण राउत अपने दोस्तों के साथ महाराष्ट्र पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान दोस्त नदी में मस्ती कर रहे थे, इसी दौरान वे गहराई में पहुंच गए। नदी में गहराई अधिक होने से भंवर उठ रहे थे और दोनों युवक भंवर में फंस कर डूब गए। मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इकलौता भाई था गणेश
हादसे में डूबने वाला गणेश घर का इकलौता बेटा था। रक्षा बंधन से पहले उसकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है। एक बहन ने हमेशा के लिए अपना भाई खो दिया है। दुर्योधन राउत के घर में भी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

विस्तार

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से महाराष्ट्र के सालबर्डी शिव मंदिर घूमने गए 12 दोस्तों में से दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा युवकों की खोजबीन की जा रही है लेकिन फिलहाल दोनों में से किसी भी युवक का शव नहीं मिला है। 

बताया जा रहा है कि गणेश धोंडया चव्वारें और दुर्योधन लक्ष्मण राउत अपने दोस्तों के साथ महाराष्ट्र पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पिकनिक के दौरान दोस्त नदी में मस्ती कर रहे थे, इसी दौरान वे गहराई में पहुंच गए। नदी में गहराई अधिक होने से भंवर उठ रहे थे और दोनों युवक भंवर में फंस कर डूब गए। मौजूद लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इकलौता भाई था गणेश

हादसे में डूबने वाला गणेश घर का इकलौता बेटा था। रक्षा बंधन से पहले उसकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है। एक बहन ने हमेशा के लिए अपना भाई खो दिया है। दुर्योधन राउत के घर में भी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!