मदरसा दारुल उलूम नूरी में हाजियो का स्वागत रखा गया

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

हरदा – दारुल उलूम नूरी के प्रिंसिपल हाफिज व कारी सैयद नजाकत अली जी ने बताया कि इस वर्ष हज यात्रा पर हरदा से 20 हाजी रवाना होंगे, इतवार को मदरसा नूरी मे हरदा से हज यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियो का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। हज यात्रा पर जा रहे सभी हाजियो का शाल एवं फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पवित्र हज यात्रा पर जा रहे, सभी हाजियों ने देश में अमन-चैन खुशहाली की दुआएं मांगी। उपस्थित नागरिकों ने हाजियों को हज सफर पर जाने की मुबारकबाद देते हुए अल्लाह से उनके इस पवित्र सफर को आसान करने और उनके स्वस्थ लाभ की दुआ की। साथ ही उपस्थित लोगों ने पवित्र यात्रा हज पर जा रहे हाजियों को गले लगाकर बधाइयां दी।

पवित्र यात्रा हज पर जा रहे खलीफा-ए-बाबा नूरी जनाब सलीम नूरी जी ने बताया की उन्हें हज करने की तमन्ना थी, इस तमन्ना के आगे अब कोई ख्वाहिश बाकी नहीं रही। साथ ही हज यात्रा पर जा रहे जनाब यमीन मंसूरी ने बताया कि हज का सफर उनकी जिंदगी में एक नई ऊर्जा लेकर आया है एवं वहाँ उपस्थित हज यात्रा पर जा रहे हाजियो ने कहा कि इस पवित्र यात्रा को वे कभी नहीं भूल पाएंगे। मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर मुल्क-ए-हिंदुस्तान और सभी मिलने- जुलने वालों की खुशहाली की दुआ करेंगे। इस अवसर पर हज ट्रेनर हाजी तौखीर मलिक, हाजी इल्यास खान, हाजी वहीद कुरेशी, मस्जिद सदर जब्बर खान, नूरी मदरसे के सदस्य गुलाम मुस्तुफ़ा रिज़वी, शहादत नूरी, लियाकत नूरी, युसुफ नूरी, इनायत नूरी, सलीम शाह नूरी, हाजी नावेद अली, राजा मंसूरी, मोहसिन खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 224

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!