कॉलेज चलो अभियान

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-विद्यार्थियों ने किया पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भ्रमण
अनोखा तीर, हरदा। कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत सनराइज हायर सेकेंडरी स्कूल, हरदा के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान संकाय अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग, खेल विभाग, वाणिज्य संकाय, कला संकाय, गणित विभाग, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं तुलसी सभागृह सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं एवं विभिन्न विषयों में करियर से जुड़े अवसरों की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व्हीके बिछोतिया ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, रवि व्यास, मनीषा चौहान, आयुषी सिसोदिया, बसंत सिंह राजपूत, सुमित शर्मा, अंशुल जोशी एवं डॉ.प्रियंका राय सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!