पथ विक्रेताओं हेतु पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिल रहा है 15 हजार का ऋण

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। नगर पालिका परिषद् हरदा द्वारा शहर के छोटे दुकानदारों और पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘पीएम स्वनिधि योजनाÓ का संचालन किया जा रहा है। योजना के वर्तमान चरण में पात्र विक्रेताओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए सरकारी बैंकों के माध्यम से 15 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक पथ विक्रेता अपना आवेदन नगर पालिका हरदा की शहरी आजीविका मिशन शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर तथा विक्रय (सामान बेचते हुए) करते हुए एक फोटो लाना अनिवार्य है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार ने क्षेत्र के सभी पात्र पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द शहरी आजीविका मिशन शाखा में संपर्क कर इस सरकारी योजना का लाभ उठाएं। योजना के संबंध में भारत सरकार के आधिकारिक पीएम स्वनिधि पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

Views Today: 2

Total Views: 68

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!