अनोखा तीर, टिमरनी। ब्रह्मकुमारी द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का प्रथम दिवस अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं जनकल्याणकारी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति का लाभ प्राप्त किया। प्रथम दिवस की कथा का दिव्य एवं सारगर्भित वाचन राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी नीलम दीदी द्वारा किया गया। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने बताया कि शिव परमात्मा का ज्ञान मानव जीवन को पवित्र, शांत एवं व्यसनमुक्त बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि व्यसन मनुष्य की शक्ति को क्षीण करते हैं, जबकि राजयोग से आत्मबल जागृत होकर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में व्यसन-मुक्ति विषय पर एक प्रभावशाली एवं भावस्पर्शी नाटक की प्रस्तुति दी गई। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशे से मुक्त होकर ही व्यक्ति स्वस्थ, सुखी एवं संस्कारवान जीवन जी सकता है। उपस्थित जनसमूह ने नाटक की सराहना की। सम्पूर्ण आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा, अनुशासन एवं दिव्यता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। आयोजकों द्वारा नागरिकों से आगामी दिवसों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ का लाभ लेने का आह्वान किया गया।

Views Today: 2
Total Views: 88

