बाबा रामदेव ध्वज निशान मैराथन दौड़ यात्रा को लेकर बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बुधवार रात्रि को बाबा रामदेव ध्वज निशान मैराथन दौड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि यह मैराथन दौड़ यात्रा दूसरी बार 25 जनवरी 2026 को ग्राम से रवाना होगी। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी यह यात्रा गांव से प्रारंभ होकर लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 81 घंटे में राजस्थान के रुणिचा स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची थी, जहां निशान चढ़ाया गया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी युवक इस मैराथन दौड़ यात्रा में शामिल होना चाहता है, वह 1 जनवरी तक समिति के पास अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा ले, ताकि आगे यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बैठक में ओमप्रकाश सोलंकी, राकेश सांखला, गोविंद सोलंकी, पंकज सांखला, गोविंद गहलोत, लोकेश सांखला, आदित्य पटेल, संतोष भाटी सहित आसपास के गांवों के कई युवा एवं भक्त उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 84

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!