अनोखा तीर, हरदा। म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरदा अंतर्गत जेण्डर समानता और महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय अभियान ‘नई चेतना 4.0Ó के चौथे संस्करण के तहत जिले में जेण्डर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम जुनापानी व मकड़ाई में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने जेण्डर शपथ एवं रैली का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने ‘कमला-कमली, दाना कोठी खाली क्योंÓ प्रशिक्षण किट के माध्यम से महिलाओं के मुद्दो पर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होने बताया कि इस वर्ष अभियान की टैगलाइन ‘एक साथ, एक आवाज समानता के लिए संकल्प का आगाज’ है।
Views Today: 2
Total Views: 28

