-भोपाल में रहकर अभ्यास कर रही बेटी
अनोखा तीर, हरदा। जिले के अबगांवकलां निवासी एक बेटी ने सोमवार को हरदा जिले के नाम प्रदेश और देश ही नहीं विदेशी की धरती पर भी गर्व से बुलंद कर दिया है। 28 से 30 नवंबर 25 तक न्यू टिहरी, उत्तराखंड में आयोजित प्रेसीडेंट कप ओपन इंटरनेशनल कयाकिंग और कैनोइंग स्प्रिट प्रतियोगिता (के- 2 व के-4) में देश के लिए दो गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीते हैं। अबगांवकलां के किसान महेश विश्नोई की बेटी डाली विश्नोई ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। खेल के मैदान में गति, हौसले और शानदार प्रदर्शन ने इस प्रतिस्पर्धी मुकाबले में मप्र के श्रेष्ठता साबित हुई है। वर्तमान में डाली विश्नोई मप्र सरकार की भोपाल टीटी नगर स्थित खेल अकादमी में रहकर खेल का अभ्यास कर रही है। वह पिछले एक माह से उत्तराखंड के टिहरी में रहकर अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए अपना प्रदर्शन कर रही है। डाली की इस उपलब्ध पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र के संचालक राकेश गुप्ता ने कहा कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हरदा की बेटी डाली विश्नोई को बधाई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। गौरतलब है कि टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप-2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 में विभिन्न 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रही।

Views Today: 2
Total Views: 24

