पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, महिला गंभीर

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

-पोस्टमार्डम दौरान पुलिस बल रहा तैनात
– अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
अनोखा तीर , हरदा।  छीपावड़ थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम लोनी निवासी शिवनारायण पिता गेंदालाल की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान मृतक की पत्नी राधाबाई भी गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक का पीएम किया गया। इस दौरान अस्पताल में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस मौके पर मृतक के भाई श्यामसिंह चौहान ने मीडिया के सामने छीपावड़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।  श्यामसिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में करणसिंह पिता मांगीलाल, राहुल पिता करण सिंह, रितु पिता करणसिंहऔर गोमासिंह पिता भगनसिंह से विवाद हुआ था। जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोग मेरे भाई पर आएदिन दबाब बनाते थे। क्योंकि उस मामले में वे दोनो गवाह थे।  इस मामले में छीपावड़ पुलिस को अवगत कराया गया। लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक शिवनारायण अपनी पत्नी और बेटे के साथ खेत जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। घटना में शिवनारायण और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां चिकित्सकों ने शिवनारायण को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी राधाबाई गंभीर रूप से घायल है।
नाराज परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
घटना के बाद मृतक का परिवार गमगीन है। नाराज परिजनों ने अस्पताल में मौजूद एसडीएम अशोक डेहरिया को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से आरोपियों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीएम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस अभिरक्षा में सभी आरोपी
पुलिस एसडीओपी शालिनी परसते ने कहा कि घटना से नाराज परिजनों को समझाइश देकर पीएम कराया गया। उन्होंनें यह भी बताया कि आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Views Today: 4

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!