अनोखा तीर, हरदा। शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा में आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशेष प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बिरसा मुंडा के जीवन एवं उनके योगदान से संबंधित विषयों पर आधारित रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पांच टीमों में विभाजित कर प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शिवम कुशवाह और डॉ. साबिर खान प्रश्नकर्ता के रूप में रहे, जबकि डॉ. बालकृष्ण बिश्नोई और नूर मोहम्मद निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में राजू पिपरदे ने आभार प्रदर्शन किया।
Views Today: 2
Total Views: 164

