अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में दीपावली उत्सव के चलते पांचवें दिवस भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उनकी भाल पर तिलक लगाया, आरती उतारी और विशेष भोज कराया। पर्व के दौरान घर-घर में आत्मीय वातावरण देखने को मिला। बहनों ने अपने स्नेह और प्रेम का प्रतीक तिलक लगाकर भाइयों को आशीर्वाद दिया, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति स्नेह और कृतज्ञता प्रकट की। पूरे दिन क्षेत्र में पारिवारिक मिलन और सौहार्द का माहौल बना रहा।
Views Today: 6
Total Views: 146

